
मेरठ, 19 मई। जनपद के निवर्तमान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को हापुड़ रोड स्थित रॉयल प्लाजा में आयोजित की गई। बैठक में संगठनात्मक विस्तार और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा लिए गए निर्णयों की सर्वसम्मति से सराहना की गई, जिसमें यह तय किया गया कि महानगर अध्यक्ष महानगर मुख्यालय स्तर पर तथा जिला अध्यक्ष ब्लॉक और तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस निर्णय से पार्टी की जड़ें कस्बों और गांवों तक और अधिक मजबूत होंगी।
बैठक में इस बात पर भी गंभीर चिंतन किया गया कि संगठन में शहरी और ग्रामीण कार्यकर्ताओं का संतुलित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो। प्रस्ताव रखा गया कि महानगर में रहने वाले कार्यकर्ताओं को महानगर कांग्रेस कमेटी में तथा ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस कमेटी में स्थान दिया जाए। इससे संगठन में सभी क्षेत्रों से जुड़ाव और भागीदारी बढ़ेगी।
सभी नेताओं ने यह संकल्प लिया कि संगठन को और सशक्त बनाकर 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पुनः सत्ता में लाया जाएगा।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य दिनेश उपाध्याय, ओंकार शर्मा, अरुण शर्मा, रुस्तम सैफी, सत्य प्रकाश शर्मा, नवीन गुर्जर, इमरान अख्तर, संदीप चौधरी, मंजीत चौधरी सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।