
मेरठ, 19 मई। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय एवं जिला योगा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सुभारती विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित 17 व 18 मई को आयोजित जिला योगासन स्पोर्ट्स मैन एंड वुमैन चैंपियनशिप में 29 से 35 वर्ष आयु वर्ग में देवाशीष योग केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष कर्मयोगी आशीष शर्मा ने रजत पदक जीता।
इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में, जहाँ कई प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय योग गुरुओं और वर्ल्ड रिकॉर्ड विजेताओं ने भाग लिया था, कर्मयोगी आशीष शर्मा का यह प्रदर्शन उनकी असाधारण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।
अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आशीष शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं की थी। उनका नियमित योगाभ्यास और मेरठ के निवासियों को योग सिखाने का उनका दैनिक कर्म ही उनकी सफलता का रहस्य है। यह जीत उनकी वर्षों की साधना और योग के प्रति उनके अटूट समर्पण का फल है।
अब, आगामी राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए आशीष शर्मा ने कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए योग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, जिला योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार सचिव कपिल त्यागी, , प्रोफेसर ललित शर्मा, उमेश कुमार प्रीति बंसल, विश्वविद्यालय प्रशासन और सभी सहयोगी सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।