
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में गुरुवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई।
डीएम ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी स्कूल समय में वाहनों की फिटनेस की जांच करें। मानकों का पालन न करने वाले वाहनों का परिवहन तुरंत रोका जाए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वाहन मानकों का पालन न करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द की जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।
सड़क सुरक्षा को लेकर ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना संभावित स्थलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। एनएचआई को बरसात से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों की तत्काल मरम्मत के आदेश दिए गए।
पुलिस और परिवहन विभाग को बिना पंजीकरण चल रहे ई-रिक्शा को जब्त करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा हर व्यक्ति की जिंदगी से जुड़ी है, इसलिए इसे पूर्ण मानकों के अनुसार सुरक्षित बनाया जाना चाहिए।
इसी के साथ डीएम ने रोडवेज संभागीय परिवहन एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि संयुक्त रूप से टीम गठित कर जिले में स्थापित रोडवेज बस अड्डे से संचालित होने वाले अवैध वाहनों की चेकिंग करें और जो भी वहां बिना परमिट के संचालित पाया जाए उसे भी सीज करें।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।