
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में बुधवार को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती प्रक्रिया में जनपद की नवचयनित 33 प्रतिभाशाली मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
मुख्य सेविकाओं को नहटौर क्षेत्र के विधायक ओम कुमार तथा नगर पालिका परिषद बिजनौर की अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा सिंह ने नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर लोक भवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के पद पर चयनित 2425 महिला अभ्यर्थियों एवं 15 फार्मासिस्ट को नियुक्ति पत्र वितरण का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि बाल विकास विभाग में कार्मिकों की संख्या कम होने के कारण योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा था। अब योग्य महिलाओं की नियुक्ति के उपरान्त विभाग की योजनाएं जनपद मे सही ढंग से क्रियान्वित होगीं।
डीएम श्रीमती जसजीत कौर ने आईसीडीएस की ओर से नव नियुक्त मुख्य सेविकाओं को ईमानदारी, निष्ठा एवं सेवा भाव से कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में उपायुक्त श्रम रोजागार आरबी यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुश्री लक्ष्मी देवी एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी, बिजनौर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।