टॉप न्यूज़बिजनौरयूपी

युवा सामाजिक बुराइयों से खुद को बचाकर आगे बढ़ें : हरवेंद्र राणा

 गाँव मुंगरपुर में हिन्द युवा महाशक्ति सेना की आयोजित युवा चौपाल आयोजित

नजीबाबाद, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। हिन्द युवा महाशक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवेंद्र राणा ने कहा कि, युवाओं को खुद को सामाजिक बुराइयों से बचाकर चलना होगा और खुद को स्थापित करना होगा। श्री राणा मौज्जमपुर नारायण के निकटवर्ती गाँव मुंगरपुर में हिन्द युवा महाशक्ति सेना टीम के द्वारा आयोजित युवा चौपाल को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे इस देश का भविष्य हैं और अपने परिवार का सुनहरा सपना हैं। सृष्टि के संचालक हैं। उन्हें बेहद समझदारी के साथ चलना होगा।

जिला अध्यक्ष शुभम कटारिया ने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कुछ समय बाद ग्राम पंचायत के चुनाव आने वाले हैं खुद को गाँव की राजनीति से दूर रखें और अपने कैरियर पर फोकस करें। मंडल अध्यक्ष बबलू चौधरी ने क्षेत्र के युवाओं से टीम से जुड़ने की अपील की और गाँव गाँव युवा चौपाल लगाये जाने पर जोर दिया!

जिला उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र चिकारा ने युवाओं से सामाजिक बुराइयों, नशा, चोरी, झगड़े, रफ ड्राइविंग आदि न करने की अपील की। तहसील अध्यक्ष नजीबाबाद रावेंद्र सिंह ने तहसील के हर गाँव से युवाओं को टीम से जुड़कर कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिले सिंह को नजीबाबाद तहसील सचिव नियुक्त किया गया।

जिला संगठन मंत्री अमित देशवाल व जिला कोषाध्यक्ष विकास कुमार ने युवाओं के लिए टीम द्वारा किये जाने वाले करियर काउंसलिंग इवेंट की जानकारी दी और युवाओं से इसका लाभ उठाने की अपील की। सभा का संचालन टीम प्रवक्ता राजकुमार चौधरी ने किया।

युवा चौपाल में सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल हुए जिनमें मुख्य रूप से लोकेंद्र सिंह, युद्धवीर सिंह, हितेश चौधरी, मुकिल कुमार, रूपेन्द्र सिंह, संजीव चौधरी, नागेंद्र सिंह, जोगराज सिंह, प्रदीप कुमार, सतपाल अमीन, मनोज चौधरी, इरशाद अहमद, नौशाद खान, जसवीर तोमर, पंकज तोमर, अंकित कटारिया, धर्मेंद्र सिंह, अमित कुमार, विपिन शर्मा, संजय कुमार, कामेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, कैलाश सिंह, कविता देवी, रोजी देवी, कौशल्या देवी आदि बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!