भाकियू के हरिद्वार चिंतन शिविर में भाग लेने का आह्वान

नजीबाबाद, 09 जून। भारतीय किसान यूनियन नजीबाबाद की एक बैठक संगठन के नजीबाबाद ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 16, 17 व 18 जून को हरिद्वार में होने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर सिंचाई के लिए नहरों में शीघ्र पानी छोड़े जाने, सहकारी समिति में 3 प्रतिशत ब्याज किसानों से जमा कराने, बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने तथा फसलों की सिंचाई के लिए 18 प्रतिशत बिजली आपूर्ति कराये जाने, सौफतपुर बिजलीघर के 22 खंभों से चोरी हुए बिजली के तार के मामले का शीघ्र पर्दाफाश करने तथा लाइन को शीघ्र ठीक कराये जाने,एमएसपी गारंटी कानून बनाये जाने तथा तहसील प्रशासन के माध्यम से जमीनी विवादों का शीघ्र निस्तारण कराने आदि के प्रस्ताव रखे गए।
बैठक में भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष अर्जेन्द्र सिंह, जिला मुख्य महासचिव विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, साजिद, विजय सैनी, अनिल, तनवीर, सुगम, महेंद्र सिंह, रामेंद्र सिंह, मुकुल कुमार, योगेंद्र पोला, पप्पू, सोमेंद्र, वीरेश राणा, अजित, राहुल, ज्ञान सिंह, सत्यपाल, सुरेंद्र सिंह, मोहित, शकील आदि उपस्थित थे। संचालन ब्लॉक महासचिव संजीव कुमार ने किया।