
बिजनौर, 05 मई। जजी परिसर, बिजनौर एवं नगीना, नजीबाबाद, चान्दपुर एवं धामपुर के वाह्य न्यायालयों में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के विभिन्न स्थानों पर प्रचार प्रसार के लिए आज जिला जजी परिसर से जिला जज संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।
इस अवसर पर उनके साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अवधेश कुमार, जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश श्रेय शुक्ला एवं अन्य न्यायिक अधिकारी तथा चीफ डिफेन्स काउन्सिल मौजूद थे। इस अवसर पर जिला जज संजय कुमार ने कहा कि इन लोक अदालतों में पक्षकार अपने वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटा सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर की सचिव श्रेय शुक्ला ने जानकारी दी कि यदि किसी भी पक्षकार को लोक अदालत वाले दिन अपने वाद के निस्तारण के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो वह सीधे जजी परिसर स्थित कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर से सम्पर्क कर सकता है।