
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। ग्राम विकास अधिकारी संघ जनपद शाखा बिजनौर का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव विकासखंड मोहम्मदपुर देवमल के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। द्विवार्षिक चुनाव में मुनेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष तथा विवेक राजपूत निर्विरोध जिला मंत्री मनोनीत किये गये।
इससे पूर्व अधिवेशन में मुनेंद्र सिंह, गौरव कुमार, विवेक राजपूत, मोहित ठाकरान, अवधेश कुमार, योगराज सिंह एवं धीरज सिंह, जिला अध्यक्ष देशराज सिंह, जिला संरक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शिवध्यान सिंह जिला अध्यक्ष योगेश्वर जिला मंत्री सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपने-अपने विचार रखें। अधिवेशन के उपरांत ग्राम विकास अधिकारी संघ की जनपदीय कार्यकारिणी के चुनाव की कार्यवाही आरंभ की गई।
चुनाव की कार्यवाही शिवध्यान सिंह ने चुनाव अधिकारी एवं योगेश्वर ने सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में प्रारंभ की। अध्यक्ष पद के लिए मुनेंद्र सिंह, गौरव कुमार एवं हिमांशु चौहान ने नामांकन किया। जिला मंत्री पद के लिए विवेक राजपूत एवं प्रांतीय प्रतिनिधि के लिए मोहित ठाकरान ने नामांकन कराया। अध्यक्ष पद पर तीन नामांकन होने के कारण चुनाव कराया गया, जिसमें मुनेंद्र सिंह को 16 मत गौरव कुमार को 13 मत एवं हिमांशु चौहान को 04 मत प्राप्त हुए। मतगणना उपरांत अध्यक्ष पद पर मुनेंद्र सिंह को विजयी घोषित किया गया। जिला मंत्री पद हेतु विवेक राजपूत का ही नामांकन होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। गया एवं प्रांतीय प्रतिनिधि हेतु मोहित ठाकरान का ही नामांकन होने के कारण इन्हें भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अधिवेशन में अंकुर सिंह, महेश सिंह, विपिन कुमार, जितेंद्र सिंह, सुमन मलिक, विपिन ललित कुमार, विनीत कुमार, बलेश कुमार, कमलकांत सिंह आदि ने प्रतिभाग़ किया।