जिला कारागार पहुंचीं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम, बंदियों के स्वास्थ्य का किया परीक्षण
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में जिला कारागार में आयोजित किया गया “वृहद स्वास्थ्य जांच” शिविर

बिजनौर, 22 मार्च 2025
जिला कारागार में शनिवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में “वृहद स्वास्थ्य जांच” शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कारागार में बंद लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए आंख, ऑर्थोपेडिक, मानसिक, महिला रोग, दंत चिकित्सक एवं सामान्य रोग से संबंधित डेस्क लगाई गई। जिन पर बंदियों को विभिन्न रोगों के निदान एवं रोकथाम के लिए चिकित्सा सेवा मुहैया कराई गई।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। और, शिविर में लगाए गए आंख, ऑर्थाेपेडिक, मानसिक, महिला रोग, दंत चिकित्सक एवं सामान्य रोग से संबंधित सभी डेस्कों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों से कारागार में उपचार की सुविधा की जानकारी प्राप्त की। जिस पर उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के अलावा भी जिला कारागार में सभी चिकित्सा सुविधाएं निरंतर उपलब्ध हो रही हैं। जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा लगाए गए लैब टेस्ट एवं औषधि वितरण का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला कारागार में कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर की सराहनीय करते हुए आशा व्यक्ति की कि भविष्य में भी इसी प्रकार के कैंप जिले के अन्य स्थानों में भी आयोजित कर आमजन को भी स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान 200 से अधिक कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निशुल्क चस्मे एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अदिति श्रीवास्तव, जेलर, टीकम सिंह सेंगर चेयरमैन, श्रीमती रचना कपूर वाइस चेयरमैन, योगेन्द्र पाल सिंह योगी सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
शिविर के बाद जिलाधिकारी श्रीमती कौर थाना कोतवाली शहर में आयोजित थाना दिवस में पहुंचीं। उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए थाना दिवस में उपस्थित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाना दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुरक्षित करें। और, निस्तारित की गई शिकायतों का विवरण थाना दिवस पंजिका में भी दर्ज करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पुलखपुर में सार्वजनिक भूमि पर कब्जा हटवाने के लिए राजस्व एवं पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। ग्राम अलीपुर बेगा में निजी भूमि पर बनाए जाने वाली दुकान पर संबंधित स्वामी का कब्जा दिलाने के लिए राजस्व एवं पुलिस टीमों को रवाना किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि थाना दिवस पंजिका में दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण की विस्तृत जानकारी भी अंकित की जाए, ताकि शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता पारदर्शी रह सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई, उप जिलाधिकारी सदर अवनीश कुमार सहित अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
——————–