
लखनऊ, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। शासन की मंशा के अनुरूप गोमती नगर के विभूति खण्ड स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार महाकुंभ में 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें देश विदेश की कंपनियां प्रतिभाग कर योग्य युवाओं का चयन करेंगी।
इन विभिन्न कंपनियों द्वारा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा होल्डर, स्नातक, बी टेक, पैरामेडिकल कोर्स आदि से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन उनके बायोडाटा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। साथ ही इस रोजगार महाकुंभ में श्रमिक वर्ग, कुशल तथा अकुशल कामगार भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस रोजगार महाकुंभ में यूएई, सउदी अरब, जापान, जर्मनी तथा इजरायल जैसे देशों में भी रोजगार के दस हजार से अधिक अवसर मिलेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा स्टाल पर स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी मिलेगी तथा राज्य के स्टार्ट अप अपना नवाचार प्रस्तुत करेंगे। रोजगार महाकुंभ में विनिर्माण आईटी सेवा क्षेत्र और उभरते उद्योगों में प्रशिक्षित युवाओं को अवसर मिलेगा। विशेष आकर्षण के रूप में एआई प्रशिक्षण मंडल होगा।
इच्छुक अभ्यर्थी उप्र सेवायोजन विभाग के पोर्टल— rojgaarsangam.up.gov.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा अभ्यर्थी के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर उक्त रोजगार महाकुंभ में प्रतिभाग करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कार्य के लिए कोई मार्गव्यय नहीं मिलेगा।