टॉप न्यूज़बिजनौरराज्यशिक्षा

नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी क्लब में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी अव्वल

- 90 हजार से अधिक सदस्य बनाकर हासिल किया देश में पहला स्थान, सबसे ज्यादा एडमिशन करवाकर बनाया रिकार्ड

– मुरादाबाद से आए विवि के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने पत्रकारवार्ता में दी जानकारी

बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो।
मुरादाबाद के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ने “नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी क्लब” में अंडरग्रेजुएट स्तर पर सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड बनाते हुए देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस क्लब में 90,000 से अधिक सदस्य हैं। यूनिवर्सिटी से सबसे अधिक एडमिशन कराने में रिकॉर्ड कायम किया है। विश्वविद्यालय का लक्ष्य प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाना है।

बिजनौर में कलक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा विदुर सभागार में सोमवार, 18 अगस्त 2025 को मुरादाबाद से आए गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और नए शैक्षणिक सत्र के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। प्रो. माहेश्वरी ने बताया कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ने सबसे ज्यादा एडमिशन कराकर एक नया रिकार्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी शिक्षा प्रदान कर रहा है। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत की गई। यह विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई प्रत्येक मंडल में एक विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना का हिस्सा है। विश्वविद्यालय का लक्ष्य प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाना है।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में एमएससी केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बॉटनी, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, होम साइंस, ज्योग्राफी और एम.कॉम शामिल हैं। विश्वविद्यालय का फोकस कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को अच्छा प्लेसमेंट दिलाना है। प्रो. माहेश्वरी ने बताया कि प्रवेश के लिए 16 अगस्त से प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त है। प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी कोर्स में प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होंने पीजी कोर्स और प्रोसपेक्टस डिजाइन करने में अतुलनीय योगदान के लिए बिजनौर के प्रोफेसर्स को साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इस बात पर खास जोर दे रहा है कि, पाठ्यक्रमों का चयन, पढ़ाने के तौर तरीके और रिसर्च में नवाचार कैसे लाया जाए।
प्रेसवार्ता के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर/जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला, वर्धमान डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल प्रीति खन्ना सहित कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

“कोई कॉलेज नहीं करेगा अवैध वसूली नहीं…” यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मिलेगी किस कोर्स की क्या है फीस

बिजनौर। आम तौर पर देखा जाता है कि किसी भी विश्वविद्यालय से संबंध निजी कॉलेज मनमर्जी से फीस वसूलते हैं। हर कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी से फीस निर्धारित होती है, लेकिन अलग-अलग कॉलेज में प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों से अपने-अपने हिसाब से फीस वसूली जा रही है। फीस को लेकर कई बार विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों द्वारा कॉलेजों में हंगामें और विरोध प्रदर्शन होते हैं। लेकिन, कॉलेजों को प्रशासनिक अफसरों का संरक्षण मिलने की वजह से अमूमन ऐसे मामलों में उनके प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्यवाहीं नहीं होती है। और, अभिभावक एवं उनके बच्चे फीस की अवैध वसूली के मकड़जाल में फंसे रह जाते हैं। फीस की अवैध वसूली के ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा क्या व्यवस्था की गई है ? “राष्ट्रीय पंचायत” के ब्यूरो हेड द्वारा यह पूछने पर कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने बताया कि, “कोई भी कॉलेज ऐसा नहीं करेगा। किसी भी कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा जो फीस निर्धारित की गई है, कॉलेज उतनी ही फीस विद्यार्थियों से लेंगे। इस व्यवस्था को पारदर्शी और सुदृढ़ बनाया जाएगा। और, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की जानकारी के लिए सभी कोर्स का फीस स्ट्रक्चर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।” पत्रकारों के सवाल पर कुलपति ने कॉलेजों के प्रबंधन द्वारा गड़बड़ियों की शिकायत पर मिलने पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्यवाही किए जाने के लिए भी आश्वस्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!