
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने मंगलवार को मालन नदी के तटबंध की मरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया और और विभागीय अधिकारियों को कार्य को पूर्ण गुणवत्ता एवं तेजी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
श्रीमती कौर ने मालन नदी के तटबंध का निरीक्षण करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरम्मत कार्य को तेजी से संपादित करें और पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य को अंजाम दें ताकि फसलों आदि को और अधिक नुकसान न होने पाए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा मिट्टी न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने दारानगर गंज स्थित नहर से निकाली गई मिट्टी को उपयोग में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कण्व आश्रम का भी निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को पानी की निकासी एवं निर्मित भवनों की समुचित सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सिंचाई विभाग के अभियंता एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।