
बिजनौर संवाददाता। जनपद में संचालित समस्त राजकीय एवं निजी आईटीआई में अगस्त 2025 से प्रारंभ हो रहे प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश के लिए तीन चरण की प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत भी कुछ संस्थान में कुछ ट्रेड की सीट अभी रिक्त रह गई है। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रवेश प्रक्रिया जारी की गई हैं। इस प्रवेश प्रक्रिया में ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में आवेदन ऑनलाइन किया था, किंतु अभी तक उनका किसी भी संस्थान हेतु चयन नहीं हो पाया है वे अब रिक्त रह गई सीटों के सापेक्ष अपना विकल्प परिवर्तन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन हो गया था, किंतु वह किन्हीं का्रणवश से प्रवेश नहीं ले पाए थे वह भी अब रिक्त रह गई सीटों पर विकल्प परिवर्तन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था अब नया आवेदन पत्र ऑनलाइन कर सकते हैं। सीटों का विवरण www.scvtup.in पर उपलब्ध है। इसी वेबसाइट पर अभ्यर्थी 11 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने पूर्व आवेदन में विकल्प परिवर्तन तथा नए आवेदन पत्र ऑनलाइन कर सकते हैं। यह जानकारी राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश शर्मा द्वारा दी गई।