
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। तहसील सदर के सभागार में गुरुवार की शाम आयोजित बाढ़ राहत खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, विधायक बिजनौर श्रीमती सूचि चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बाढ़ से प्रभावित राहत शिविरों में प्रवास करने वाले लोगों को जिला प्रशासन के आपदा प्रभाग के माध्यम से आटा, दाल, चावल सहित 26 आइटम्स पर आधारित सूखा राशन किटों का वितरण किया।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने और उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अति संवेदनशील है, जिसके अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा रहा है तथा अस्थाई बाढ़ राहत शिविरों में विस्थापित बाढ़ प्रभावितों को खाना, खाद्यान्न सामग्री, सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं एवं उनके पशुओं के चारे की भी समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जा रही है।
तदुपरांत जिलाधिकारी द्वारा तहसील सदर के प्राथमिक विद्यालय घासी वाला बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया गया और वहां प्रवास करने वाले लोगों का हाल जाना। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की परेशानी बाढ़ राहत शिविर में प्रवास करने वाले लोगों को नहीं होनी चाहिए। उनकी हर आवश्यक सुविधा का पूर्ण गंभीरता के साथ ध्यान रखा जाए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्मृति मिश्रा, उप जिलाधिकारी बिजनौर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।