आईटीआई की अखिल भारतीय व्यावसायिक पूरक परीक्षाएं 24 मार्च से
नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक मजिस्ट्रेट पर्यवेक्षक एवं पुलिस बल की व्यवस्था कर दी गई है।
– गोवर्धन मीडिया ब्यूरो
बिजनौर। जनपद बिजनौर में संचालित समस्त राजकीय एवं निजी आईटीआई की अखिल भारतीय व्यावसायिक पूरक परीक्षाएं सोमवार, 24 मार्च 2025 से शुरू हो रहीं हैं। ये परीक्षाएं जनपद के तीन राजकीय आईटीआई एवं 18 निजी आईटीआई में प्रारंभ होगी।
परीक्षाएं 9 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा के दौरान 24 मार्च को 11 परीक्षार्थी, 25 मार्च को 103, 27 मार्च को 73, तथा 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक 623 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा सुचारू पूर्वक एवं नकल विहीन कराने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक मजिस्ट्रेट पर्यवेक्षक एवं पुलिस बल की व्यवस्था कर दी गई है। परीक्षा विभागीय नियमानुसार कराए जाने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों पर राजकीय आईटीआई के कार्यदेशक एवं वरिष्ठ अनुदेशक भी तैनात रहेंगे। प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर की अध्यक्षता में बनी समिति द्वारा पोर्टल पर पंजीकृत योग्य परीक्षकों में से परीक्षकों की तैनाती कर दी गई है।