टॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़

जिले में कोई भी बच्चा स्कूल में नामांकन करने से वंचित नहीं रहना चाहिए – जिलाधिकारी जसजीत कौर

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ

बिजनौर । इंदिरा बाल भवन बिजनौर में 1 अप्रैल 2025 को स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर की अध्यक्षता में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी अध्यापक गण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।

जिलाधिकारी श्रीमती कौर द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले में कोई भी बच्चा स्कूल में नामांकन करने से वंचित नहीं रहना चाहिए, शत प्रतिशत रूप से बच्चों का नामांकन हो और उन्हें गुणवत्ता पर शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सभी जिला वासियों का भी आवाहन किया कि स्कूल चलो अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें अपने तथा अपने आसपास के ऐसे बच्चे जो स्कूल जाने से वंचित हैं, उनके मां-बाप से संपर्क कर उनके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं अध्यापकों को यह भी निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास करें और सामान्य शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को नैतिकता एवं सुसंस्कारों पर आधारित शिक्षा भी उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिक्षा एवं खेल के मैदान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा भव्य गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनको दर्शकों द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया तथा उपस्थित सभी बच्चों को डिक्शनरी एवं पानी की बोतलें भी वितरित की गई।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक शमीम अहमद द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

कार्यक्रम के अवसर पर बरेली से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल चलो अभियान का लाइव शुभारंभ किया गया तथा इस अवसर पर उनके द्वारा लगभग जिला बरेली के विकास के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत की परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के पश्चात उद्बोधन भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!