
बिजनौर, संवाददाता। राजकीय आईटीआई बिजनौर में गुरुवार को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित 202 छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत नि:शुल्क टेबलेट वितरित किए गए।
इस अवसर पर राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश शर्मा ने कहा कि सभी छात्र इन टेबलेट का उपयोग प्रशिक्षण संबंधी एवं शिक्षा संबंधी कार्यों में ही करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंजुल मयंक, कार्यदेशक श्रीमती ज्योत्सना, प्रधान सहायक राकेश शर्मा ,वरिष्ठ सहायक सत्येंद्र कुमार ,सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।