टॉप न्यूज़बिजनौरयूपी

एनडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी में फंसे चार व्यक्तियों व दो पशुओं को रेस्क्यू कर बचाया

कछियाना गांव के सौ बाढ़ प्रभावित परिवारों को राशन किट वितरित

बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। भारी वर्षा के कारण गंगा में फंसे चार व्यक्तियों को एनडीआरएफ की टीम ने सही सलामत रेसक्यू किया।
यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती वान्या सिंह ने बताया कि तहसील सदर के अन्तर्गत ग्राम घुड़ियापुर मे भारी वर्षा के कारण कपिल पुत्र चन्दर निवासी हुसैनपुर, गुलाब पुत्र चन्दर निवासी हुसैनपुर, जयकृष्ण पुत्र ब्रजपाल निवासी हुसैनपुर, सोनू पुत्र खेमचन्द निवासी हुसैनपुर को मंगलवार की रात्रि लगभग 08 बजे गंगा नदी के पार फंसने की सूचना प्राप्त हुई। तत्पश्चात तहसील प्रशासन ने जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में घटना के बारे में अवगत कराया। इसके बाद जिला स्तर पर ठहरी एनडीआरएफ टीम को मौके पर भेजा गया। एनडीआरएफ टीम ने मंगलवार की रात्रि रेस्क्यू कार्यक्रम जारी किया तथा बुधवार की तड़के लगभग 03 बजे एनडीआरएफ टीम को सफलता प्राप्त हुई। टीम ने गंगा नदी में फंसे 04 लोग तथा 02 पशुओं को सही सलामत रेस्क्यू किया।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती वान्या सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नजीबाबाद तहसील के कछियाना ग्राम के सौ बाढ़ प्रभावित परिवारों को नहटौर के विधायक ओम कुमार ने राशन किट वितरित की।अपर जिलाधिकारी वान्या सिंह ने जिला मुख्यालय पर पर स्थापित ईओसी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा कन्ट्रोल रूम मे आयी समस्या का निस्तारण की जांच की तथा मौके पर मौजूद कर्मचारियों को बाढ़ के दृष्टिगत सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि तहसील नजीबाबाद के अन्तर्गत लगातार हो रही वर्षा से मालन नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण ग्राम खैरुल्लापुर ए., मौज्जमपुर तुलसी ए., अलीपुरा ग्राम में आबादी तथा परिवार प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके पश्चात जनपद स्तर से कार्यवाही करते हुए ग्राम मे प्रभावित हुए परिवारों को सरकार द्वारा प्राप्त करायी गयी 100 राशन किट का वितरण जनप्रतिनिधि द्वारा तहसील स्तर पर कराया गया तथा ग्राम वासियों को तत्काल राहत प्रदान की गयी।उन्होंने बताया कि नगीना तहसील में लगातार हो रही वर्षा के दृष्टिगत एसडीएम ने ग्राम महेश्वरी जट का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों को बाढ़ से बचाव के लिए जानकारी उपलब्ध करायी गयी एवं ग्रामीणों को नदी के निकट न जाने की सलाह दी गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!