
बिजनौर,23 मई। जनपद में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित की जा रही है, जानकारी देते हुए जिसमें सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस परीक्षा, जेईई, नीट, एवं एनडीए व सीडीएस तथा अन्य परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क करायी जा रही है।
यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत निःशुल्क तैयारी करने हेतु छात्र-छात्राओं के आवेदन 15 जून,2025 तक आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन शक्ति चौक के निकट स्थित दुष्यन्त कुमार पुस्तकालय से प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक नि:शुल्क प्राप्त और जमा किये जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत शिक्षण कार्य के लिए प्रतिष्ठित शिक्षकों, प्रवक्ताओं, विशेषज्ञों के भी आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी बिजनौर अथवा शक्ति चौक के निकट स्थित दुष्यन्त कुमार पुस्तकालय में समस्त संलग्नकों सहित 15 जून,2025 तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षण कार्य के लिए आवेदकों को सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस हेतु यूपीएससी, यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण अथवा विषय विशेषज्ञ होना आवश्यक है। एनडीए व सीडीएस परीक्षा के प्रशिक्षण कराने हेतु शैक्षिक अर्हताएं एनडीए या सीडीएस परीक्षा की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण अथवा विषय विशेषज्ञ होना अनिवार्य है। जेईई/नीट हेतु मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण अथवा विषय विशेषज्ञ होना अनिवार्य है।