
राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो।
नजीबाबाद। चंदनपुरा कोटद्वार रोड स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल एकेडमी में वरिष्ठ पत्रकार इरफान अंसारी की पोती *जन्नत* पुत्री मौ फरमान एडवोकेट ने नर्सरी क्लास में *97%* अंक प्राप्त कर टॉप किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य शिव कुमार ने जन्नत को स्टेज पर बुलाकर मेडल व रैंक सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया व जन्नत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर प्रधानाचार्य व जन्नत की क्लास टीचर मिस स्मिता गुप्ता ने कहा कि जन्नत ने दो बार हाथ टूटने के बाद टूटे हुए हाथ से ही परीक्षा देकर इतनी अच्छी रैंक हासिल कर अपनी काबिलियत को साबित किया है जिस पर हमारे स्कूल प्रबंधन को गर्व है। उन्होंने कहा कि जन्नत बहुत होनहार छात्रा है ऐसे मेधावी बच्चे ही आगे चलकर परिवार और स्कूल के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करते हैं है।