
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी चांदपुर द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र खानपुर खादर, नन्नौर,रायपुर खादर, मीरापुर सीकरी A, मीरपुर सीकरी B.A का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान क्षेत्र वासियों को संभावित बाढ़ से सतर्क रहने हेतु एवं अपने बच्चों एवं पशुओं को पानी वाले क्षेत्र में न जाने देने हेतु सलाह दी गई है।उप जिला अधिकारी चांदपुर द्वारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत बनाई गई बाढ़ राहत चौकियां का भी निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को निर्देशित किया गया है कि अपनी ड्यूटी के अनुसार बाढ़ चौकी पर उपस्थित रहे।