बिजनौर, संवाददाता। राजकीय आईटीआई अफजलगढ़ के भवन का अभी निर्माण कार्य जारी है। यह जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई बिजनौर के नोडल प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण होने तक राजकीय आईटीआई अफजालगढ़ हेतु चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश राजकीय आईटीआई बिजनौर में ही किए जा रहे हैं। अतः ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिनका चयन राजकीय आईटीआई अफजलगढ़ के लिए हुआ है, राजकीय आईटीआई बिजनौर में ही अपने प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होकर प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रविवार अवकाश में भी प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी।
Related Articles
Check Also
Close


