
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार, 10 जुलाई 2025 को अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया गया। यह अभियान थाना पथरी क्षेत्र के दिनारपुर, ऐथल आदि क्षेत्रों के जंगलों के बीच नालों के पास चलाया गया, जहां अवैध शराब बनाने की गतिविधियां होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा जंगलों के भीतर छिपाई गई शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया। इस दौरान करीब 10,000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। विशेष बात यह रही कि छापेमारी के दौरान ड्रोन कैमरों के माध्यम से पूरे क्षेत्र की निगरानी की गई, जिससे पुलिस को सटीक जानकारी और लोकेशन प्राप्त हो सकीं। हरिद्वार पुलिस द्वारा ड्रोन से निगरानी की यह तकनीक अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण करने में कारगर साबित हो रही है। पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगा, ताकि हरिद्वार को पूर्णतः अवैध कच्ची शराब से मुक्त किया जा सके।