
हरिद्वार/ आज आगामी कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों एवं कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर हरिद्वार में थाना कनखल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी एवं आरएएफ के साथ झंडा चौक, पहाड़ी बाजार, सन्यासी रोड तक तथा शंकराचार्य चौक से लेकर प्रेम नगर आश्रम चौक, सिंहद्वार, देश रक्षक चौक से रामदेव पुलिया होते हुए बैरागी कैंप तक कावड़ मेले की दृष्टिगत फ्लैग मार्च निकला गया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना, आमजन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना तथा कांवड़ मेला के सफल आयोजन हेतु संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया।




