पोस्ट ग्रेजुएट शैक्षिक योग्यता के डॉक्टर ही करेंगे अल्ट्रासाउंड : कौर
जिलाधिकारी ने पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक में नोडल अधिकारी को दिए निर्देश

बिजनौर 04 अप्रैल 2025
“अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन करने के लिए नामित डॉक्टरों की पोस्ट ग्रेजुएट शैक्षिक योग्यता का सत्यापन जरूर किया जाए। और, जो अल्ट्रासाउंड मशीन संचालक प्रदेश से बाहर के हैं, उनसे शपथ पत्र भी अवश्य लिया जाए। शपथ में उल्लेख होना चाहिए कि उनके द्वारा अन्य किसी स्थान पर अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन नहीं किया जा रहा है। और, वे कार्य स्थल वाले शहर में ही निवास कर रहे हैं। इसके बाद ही उनकी पत्रावली प्रस्तुत करते हुए नवीनीकरण अथवा पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण की जाए।
जिलाधिकारी बिजनौर जसजीत कौर ने ये निर्देश पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक में नोडल अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। कलक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा विदुर सभागार में शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न करीब 11ः30 बजे यह बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए डीएम श्रीमती कौर ने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि पीसीपीएनडीटी की मासिक बैठक नियमित रूप से आयोजित होनी चाहिए। ताकि, अनावश्यक रूप से प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की पत्रावली को टेबल फॉर्म में विचार विमर्श के लिए प्रस्तुत करें, और विचार बिंदुओं को कॉलम में अंकित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अल्ट्रासाउंड मशीन संचालक की पत्रावली प्रस्तुत करने से पूर्व प्रदेश से बाहर के चिकित्सकों से शपथ पत्र प्राप्त करें।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने कहा कि पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है, अतः अल्ट्रासाउंड मशीन की स्थापना के लिए सभी पैरामीटर्स की सक्षम अधिकारी से जांच कराना सुश्चित करें तथा संतुष्टि के बाद ही पंजीकरण/नवीनीकरण की अनुमति के लिए पत्रावली प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि समय-समय पर नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच भी करते रहें ताकि किसी भी स्तर पर उसका दुर्पयोग न होने पाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कौशलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभा रानी, नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ केके राहुल, शासकीय अधिवक्ता मुकेश त्यागी, रेडियोलोजिस्ट डॉ आरबी त्यागी, सदस्य सुधा राठी मौजूद थे।