
बिजनौर, 12 जून। कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डीएम श्रीमती जसजीत कौर ने हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा-2025 में प्रदेश एवं जनपद स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट एवं चेक देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, मेंडल एवं 21 हजार रुपये के चेक प्रदान किए। उन्होंने उपस्थित मेधावी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि आप सब में कैलीबर एवं कैपेसिटी मौजूद है, आप आगे बढ़ें और अपने बल पर जीवन के हर क्षेत्र में नवाचार के रूप में विशिष्ट पहचान बनाएं। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि इसी के साथ अपनी प्रतिभाओं एवं योग्यता से समाज एवं देश के निर्माण में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
इस अवसर पर जनपद के मेधावी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान एवं मुख्यमंत्री विद्यालय खेल पुरस्कार वितरण के लिए लखनऊ से आयोजित मुख्यमंत्री का प्रदेश स्तरीय लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखा।
लाइव प्रसारण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने मेधावियों को चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ एवं माध्यमिक संस्कृत शिक्षा निदेशालय, नवीन भवन सहित 122 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कौशल विकास के लिए ड्रीम लैब स्थापना के लिए एमओयू भी साइन किया गया।
इस अवसर पर बिजनौर के महात्मा विदुर सभागार में जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, मेधावी छात्र—छात्राएं तथा उनके अभिभावक मौजूद थे।