
बिजनौर, 22 मई। डीएम जसजीत कौर गुरुवार अफसरों के साथ नजीबाबाद ब्लॉक के ग्राम सब्दलपुर पहुंचीं और वहां ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद अफसरों के माध्यम से उनका समाधान कराया।
डीएम श्रीमती कौर ने गांव में मौजूद वृद्धावस्था, निराश्रित तथा दिव्यांग पेंशन के पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत रूप से पेंशन दिलाने के लिए कैंपों का आयोजन कराने के निर्देश दिए।उन्होंने स्वास्थ्य समाज कल्याण पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग के कैंपों का आयोजन कर पात्र एवं छूटे हुए लोगों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
श्रीमती कौर ने संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त एवं जर्जर अवस्था में पाए जाने पर तत्काल उसकी समुचित मरम्मत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।ग्राम चौपाल कार्यक्रम के बाद डीएम ने गांव में स्थापित पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। पुस्तकालय में सफाई, बैठने की व्यवस्था तथा पुस्तकों का रख-रखाव सही पाया गया। गांव में संपन्न विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासीय योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में लाभार्थी अहसास पुत्र मजीद का आवास मानक के अनुरूप न पाए जाने पर उन्होंने परियोजना अधिकारी डीआरडीए को उसकी जांच करके आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गांव में कराए गए विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान डीएम को नाले-नालियां बंद और गंदगी से भरे मिले। इस पर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को तत्काल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। गांव का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त एवं गंदगी से भरा पाया गया, जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल उसकी समुचित मरम्मत कराएं ताकि स्थानीय लोगों एवं स्कूल के बच्चों को आने-जाने में किसी सी प्रकार की असुविधा न हो।
अंत में डीएम ने गांव में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया और कालेज में लगने वाली समर क्लास कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि समर क्लासेज़ में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा की व्यवस्था एवं उनका समुचित मार्गदर्शन भी कराएं।
कार्यक्रम के दौरान डीएम ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर एसपी अभिषेक झा, एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, एसडीएम नजीबाबाद, डीडीओ रचना गुप्ता, डीपीआरओ दमनप्रीत सिंह अरोड़ा, डीसी मनरेगा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।