
बिजनौर,14 जून। समाजवादी पार्टी की एक शोकसभा शनिवार को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मोमबत्ती जलाकर अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई तथा दो मिनट मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
शोकसभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शेख ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि अहमदाबाद विमान हादसा एक बहुत बड़ा हादसा है। इस घटना ने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में तमाम लोगों ने अपनों को खो दिया है। समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि सपा ने सरकार से मृतकों के परिवारों को कम से कम पांच करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश अनुसार समाजवादी पार्टी ने तीन दिन के लिए पार्टी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया और मोमबत्ती जला कर उनको श्रद्धांजलि दी।
शोक सभा मे डॉ. रमेश तोमर,डॉ. रहमान, प्रभा चौधरी, चौधरी दारा सिंह, सतपाल सिंह, मदन सैनी, महमूद कसार, मास्टर लईक अहमद, बीके सैनी,गजेंद्र सिंह देवल, पंकज बिश्नोई, तरुण लम्बा, श्लोक पवार, लाल सिंह कश्यप, अफ़ज़ाल उल हक,अशोक आर्य, अख़लाक़ पप्पू, काशिफ खान नगर अध्यक्ष बिजनौर, मुस्तकीम अहमद, नदीम खान, दानिश अख़लाक़, मोहम्मद ज़की सभासद, अब्दुल वहाब, संजय पाल, फरमान, शाहरुख, मोहम्मद हमजा, कसीम कुरैशी, असलम इरफान, नदीम अहमद, मोहम्मद शाहरुख, धर्मेंद्र सैनी, विकास सैनी व अहमद खिज़र खान आदि उपस्थित थे।