विदुर ब्राण्ड उत्पाद ग्रामीण आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरणादायक पहल : योगी

बिजनौर, 19 मई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयार किये गये विदुर ब्राण्ड उत्पादों की सराहना करते हुए इन्हें वोकल फॉर लोकल अभियान के अंतर्गत ग्रामीण आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया।
यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत बिजनौर में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की ग्रामीण अंचल की महिलाओं द्वारा निर्मित 50 से अधिक “विदुर ब्राण्ड उत्पादों का अवलोकन किया। इनमें खाद्य सामग्री, हस्तशिल्प, गृह उपयोगी वस्तुएं, प्राकृतिक उत्पाद और ग्रामीण पारम्परिक वस्तुएं प्रमुख रूप से सम्मिलित रहीं। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा तथा बिजनौर के उपायुक्त स्वत: रोजगार बिरेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री के समक्ष विदुर ब्राण्ड उत्पादों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
मुख्यमंत्री जी ने “विदुर ब्राण्ड” के विस्तार को प्रोत्साहित करते हुए इसके राज्य स्तरीय विपणन (मार्केटिंग) को बढ़ावा देने और अधिकाधिक ग्रामीण महिलाओं को इससे जोड़कर रोजगार एवं आत्मनिर्भरता के अवसर सृजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर जनपद बिजनौर से मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, उपायुवत स्वतः रोजगार बिरेन्द्र यादव, गोविन्द शर्मा जिला मिशन मैनेजर गोविन्द शर्मा तथा सेनेटरी पैड, मस्टर्ड ऑयल व साबुन का निर्माण कर रही समूह की महिलाएँ श्रीमती मोनिका, श्रीमती दीक्षा व श्रीमती जूली देवी उपस्थित रहीं।