यूपीराज्य

देश में अर्थपुंज और अर्थशक्ति के रूप में उभरा है उत्तर प्रदेश: कपिल देव

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने बिजनौर के पत्रकार बंधुओं की प्रेसवार्ता

बिजनौर। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग और उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरणादायी नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अग्रसर है। योगी सरकार के आठ वर्ष की इस यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश देश के अंदर अर्थपुंज और अर्थशक्ति के रूप में भी उभरा है।

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार, 25 मार्च 2025 को इन्दिरा बाल भवन में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी मेले का शुभारंभ करने बिजनौर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने इंदिरा बाल भवन के चौस क्लब हॉल में जनपद के पत्रकार बंधुओं से प्रेसववार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के विकास के सिलसिलेवार आंकड़ों का व्याख्यान करते हुए सरकार की विकास योजनाओं को लेकर जनता जनार्दन के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं और नीतियों के बारे में लोगों को जानकारी मिल रही है। जनता को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का मौका मिल रहा है। राज्यमंत्री ने प्रेसवार्ता में कहा कि यह कार्यक्रम सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा को रेखांकित करता है। प्रेसवार्ता के दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने विद्युत व्यवस्था, प्राइमरी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा, कानून, शांति एवं सुरक्षा आदि कई व्यवस्थाओं में बेहतर सुधार आने की बात कही।

प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों ने सवाल करते हुए जनपद की कई समस्याओं को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के समक्ष उठाया। पत्रकारों ने कहा कि सरकार ने विद्युत आपूर्ति में सुधार तो किया है, लेकिन जिन बिजली घरों से विद्युत आपूर्ति होती है, न तो संख्या बढ़ाने पर और न ही उनकी क्षमता बढ़ाने पर सरकार ध्यान दे रही है। जिस कारण बिजली घरों के ट्रांसफार्मर ओवरलोड चलने की वजह से गर्मी के मौसम में हर साल फंुकते हैं। और, कई कई दिन लोगों को बिजली के अभाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा पर सवाल उठाते हुए पत्रकारों ने जनपदवासियों की समस्या से राज्यमंत्री को अवगत कराया कि देहात क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र एवं उपकेन्द्र तो बनाए जा रहे हैं, लेकिन उनमें चिकित्सा सेवा के लिए डॉक्टर एवं अन्य स्टॉफ की नियुक्ति पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। इससे जिला स्तर के अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ जनता और चिकित्सकीय स्टॉफ दोनों के लिए समस्या खड़ी हो रही है।

प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा उठाई गई जनपदवासियों की समस्याओं पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि सरकार के संज्ञान में इन समस्याओं को लाया जाएगा। ताकि, यथाशीघ्र इनका निस्तारण हो सके। पत्रकार वार्ता के दौरान गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर कुछ पत्रकारों की राज्यमंत्री से गर्मागर्मी भरी नोकझोंक हो गई। लेकिन, सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों ने पत्रकारों को समझाते हुए मामला शांत करा दिया। पत्रकारवार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप चौधरी, सदर विधायक सूची चौधरी, डीएम जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झां, भाजपा जिलाअध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!