
बिजनौर, 17 मई। वैदिक कन्या गुरुकुल नवलपुर में 18 मई से 25 मई 2025 तक संस्कृत प्रशिक्षण एवं आध्यात्मिक योग शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन आचार्य रणसिंह आर्य द्वारा 18 मई को प्रातः 9:30 बजे किया जाएगा । यह जानकारी देते हुए गुरुकुल के प्रबंधक सुशील कुमार त्यागी ने बताया कि शिविर में शामिल होने वाली कन्याओं के लिए 800 रुपये ( भोजन एवं आवास सहित) शुल्क का भुगतान करना होगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में संस्कृत भाषा का गहन अभ्यास कराया जाएगा तथा आध्यात्मिक योग व ध्यान सत्र आयोजित किए जाएंगे। शिविर में वैदिक परम्परा में आचार व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
इस शिविर में आचार्य रामांश शुक्ला, आचार्य विनोद कुमार शास्त्री, पूर्व प्रधानाचार्य गुरुकुल बरनावा, आचार्य कुशल देव शास्त्री गुरुकुल ततारपुर, कुलदीप विद्यार्थी, डॉ० निवृत्ति जी दिल्ली आदि कन्याओं को प्रशिक्षित करेंगे।
प्रबंधक श्री त्यागी ने शिविर में भाग लेने की इच्छुक कन्याओं को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने साथ दो जोडी सलवार, कुर्ता, तेल, साबुन, पेस्ट, ओढ़ने व बिछाने ने की चादर लाना आवश्यक है। गुरुकुल में मोबाइल, जीन्स टॉप पहनना वर्जित है। अखबार पढ़ना, बाहरी व्यक्तियों से सम्पर्क करना पूर्णतः वर्जित रहेगा। शिविर के समय किसी भी तरह की कोई पुस्तक अपने साथ न लाये। केवल कापी व पेन लाये।