
– गोवर्धन मीडिया ब्यूरो
बिजनौर, 13 मई 2025।
बिजनौर में बिजली बिल की बकाया वसूली के लिए एक उपभोक्ता के घर गई विद्युत विभाग की टीम पर चाकू से हमला कर दिया गया। विद्युत कर्मियों की टीम ने किसी तरह भाग अपनी जान बचाई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। और, घायल विद्युतकर्मियों को मलहम-पट्टी की गई। सूचना पर विद्युत विभाग के एसडीओ आदि अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावर पहले ही घर से भाग चुका था।
वाकया बिजनौर शहर के मोहल्ला जाटान का है। बकाया वसूली के लिए गई विद्युत टीम में शामिल नितिन गुलेरिया ने गोवर्धन मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह विद्युत विभाग में टीजी टू के पद पर काम करते हैं। 13 मई 2025 को वह अपने साथी संतोष को साथ लेकर मोहल्ला जाटान में बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए गए थे। नितिन ने बताया कि मोहल्ला जाटाान में जब वे एक घर पहुंचे, और बकाया बिल जमा कराने के लिए कहा तो घर से निकल कर आए व्यक्ति ने उन पर गाली-गलौच करते हुए चाकू से हमला कर दिया। हाथ और कंधे पर चाकूओं के हमले से नितिन गुलेरियां घायल हो गए। दोनों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। शोर सुनकर इकट्ठा हुए मोहल्लेवासियों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया।
नितिन ने बताया कि विद्युत कनेक्शन ओमवती पत्नी रूपचंद के नाम है। अधिकारियों और पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमला मौके से फरार हो गया था। पीड़ित नितिन गुलेरिया, संतोष कुमार, एसडीओ प्रथम ओमकार शर्मा और अधिशासी अभियंता आदि भी शहर कोतवाली पहुंचे, और हमले के आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।



