टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से राजकीय आईटीआई में संचालित 276 सीटों के सापेक्ष भी होगा प्रवेश

बिजनौर, 14 मई। जनपद में संचालित राजकीय आईटीआई जनपद बिजनौर में टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से संचालित विभिन्न ट्रेड में 276 सीटों के सापेक्ष भी वर्ष 2025 में प्रवेश किए जाएंगे। यह जानकारी राजकीय आईटीआई, बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश शर्मा ने बुधवार को को आईटीआई चलो अभियान के अंतर्गत प्रचार प्रसार करते हुए आरजीपी इंटर कॉलेज बिजनौर के प्रधानाचार्य बिशनलाल एवं चंद्रहास सहित समस्त स्टाफ को दी।
श्री शर्मा ने बताया कि इसमें राजकीय आईटीआई बिजनौर में कैम प्रोग्रामर 40 ,इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन 40, इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्नीशियन 20, राजकीय आईटीआई नजीबाबाद में मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल 24, इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन 40 ,मैकेनिक मोटर व्हीकल 24, बेसिक डिजाइनर एंड वर्चुअल वेरीफायर 24 , आर्टीशन यूजिंग एडवांस्ड टूल 20, प्लंबर 48 में भी अगस्त 2025 से प्रारंभ हो रहे सत्र हेतु प्रवेश आवेदन पत्र पर ऑनलाइन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है यथाशीघ्र अपना प्रवेश आवेदन पत्र www.scvtup.in पर ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें।