
बिजनौर, 07 मई। जिला प्रशासन एवं विवेक अस्पताल प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिये मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस ड्रिल में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, फायर ब्रिगेड और विवेक ग्रुप के स्वास्थ्य विभाग ने हिस्सा लिया।
विवेक अस्पताल के असेंबली एरिया मे “कोड रैड/ कोड यैलो” के तहत आपदा प्रबंधन ड्रिल आयोजित की गई। ड्रिल में आग लगने की काल्पनिक स्थिति बनाई गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आधुनिक उपकरणों से आग बुझाने का प्रदर्शन किया। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर भीड़ को नियंत्रित किया। मेडिकल टीम ने घायलों की प्राथमिक चिकित्सा की। मॉक ड्रिल देखने के लिए विवेक विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। ड्रिल देखने आये विद्यार्थियों एवं मरीजों के तीमरादारों को भी आपात स्थिति में सतर्कता बरतने व स्वयं तथा दूसरो की जान बचाने के लिए जागरूक किया गया।
विवेक ग्रुप के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि विवेक अस्पताल मे आपदा प्रबंधन के लिए पहले से ही एक सुव्यवस्थित प्रणाली विकसित है, जिसमें आग लगने, भूकंप आने, इमारत के ढह जाने, आदि अनेक प्रकार की प्राकृतिक व मनुष्य निर्मित आपदाओ से आसानी से निपटा जा सकता है।
विवेक अस्पताल के जनरल मैनेजर रोहन पाराशर ने अस्पताल आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत आने वाले सभी पहलू एवं मापदंडों के बारे स्टाफ, विद्यार्थियों एवं तीमारदारों को अवगत कराया।
इस ड्रिल को सफल बनाने मे इं.शीशपाल सिंह, का. नितिन सिंह व विनित राठी, पंकज त्यागी, डॉ. सच्चिदानंद, डॉ. शर्मा, मौ. फैज, प्रशांत शर्मा आदि का सहयोग रहा।