मेरठ, 07 मई। त्यागी हॉस्टल, मेरठ में 10 फरवरी 2025 से 10 मई 2025 तक आयोजित निशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह 10 मई 2025 को प्रातः 6:30 बजे त्यागी हॉस्टल में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर देवाशीष योग ट्रस्ट मेरठ के अध्यक्ष कुलवंत किशोर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे योग साधकों को अपने ज्ञान और अनुभव से लाभान्वित करेंगे।