बिजनौर में शुरू हुआ ‘संचारी रोग नियंत्रण’ अभियान
- जिलाधिकारी जसजीत कौर ने 01 अप्रैल 2025 को गुब्बारे उड़ाकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

बिजनौर, 01 अप्रैल 2025। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा मंगलवार, 01 अप्रैल 2025 को पूर्वाहन ‘संचारी रोग नियंत्रण संबंधी जागरूकता रैली’ को स्थानीय इंदिरा बाल भवन से गुब्बारे उड़ाकर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि विगत अभियान की भांति 01 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले इस अभियान को पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुसार सम्पन्न कराएं। ताकि जनसामान्य में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता और सतर्कता पैदा की जा सके।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के गुणवत्तापूर्वक संचालन से संचारी रोगों पर नियंत्रण स्थापित करने में सफलता प्राप्त हुई है। और, रोगों के फैलाव पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है, जिसकी समीक्षा मुख्यमंत्री के स्तर से भी होती है। अतः इस अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोग एवं वैक्टर जनित रोग के बचाव व सावधानी के बारे में निरंतर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें तथा अभियान को पूर्णतः सफल बनाने में किसी भी स्तर से कोर कसर नहीं छोड़ी जाए। रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद जिलाधिकारी भी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मार्च करते हुए तक गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता और आशुतोष सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थें ।