
बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सोमवार को जनपद की प्रतिभाशाली खिलाड़ी कु. वैष्णवी शर्मा पुत्री गोपाल शर्मा, कु. श्रेया पुत्री शीशपाल सिंह तथा कु. आकृति सोरियान पुत्री सतेन्द्र कुमार को सम्मानित किया गया।
इन तीनों खिलाड़ियों ने 20वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप-2025 के रोलर डर्बी इवेंट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया है।
खिलाड़ियों के खेल स्तर में और सुधार के लिए जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति, बिजनौर की ओर से प्रत्येक खिलाड़ी को ₹25,000/- (कुल ₹75,000/-) की डाइट मनी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने कहा कि, “जनपद की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। यह न केवल खेल जगत बल्कि सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।”जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार ने कहा कि, “इन खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास से यह उपलब्धि हासिल की है। “