Uncategorizedटॉप न्यूज़बिजनौरयूपी
श्रावणी पर्व के मौके पर पारिवारिक यज्ञों का आयोजन

बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बिजनौर के द्वारा श्रावणी पर्व के अवसर पर बिजनौर नगर में सनातन धर्म प्रचार के लिए पारिवारिक यज्ञों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में राजपाल सिंह के परिवार में साकेत कॉलोनी मे 9 अगस्त , राम सिंह आर्य के परिवार मे साकेत कॉलोनी में 10 अगस्त, रामेंद्र सिंह के परिवार में आवास विकास मे 11 अगस्त, खिलेंद्र सिंह काकरान वाटिका 12 अगस्त, जयप्रकाश के परिवार में नई बस्ती में 13 अगस्त, रवि कुमार आर्य ग्राम गढ़ी में 13 अगस्त सायं, सुरेंद्र सिंह आर्य बुखारा में 14 अगस्त, पीतम सिंह आर्य में जलालपुर 15 अगस्त सायं तथा चंद्रपाल सिंह आर्य के परिवार में बुखारा में 16 अगस्त समापन किया जाएगा। इस आशय की सूचना जिला सभा के संरक्षक चंद्रपाल सिंह आर्य और मंत्री राजपाल सिंह आर्य ने दी है।