
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। बिजनौर में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने उद्योग विभाग की लगातार खराब रैंकिंग पर चिंता जताई। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को ओडीओपी सहित अन्य बिंदुओं पर सुधार के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने अन्य विभागों की बेहतर प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को जिले को टॉप 10 में लाने का लक्ष्य दिया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सीएम डैशबोर्ड की दैनिक मॉनिटरिंग का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डैशबोर्ड पर अपलोड किए जाने वाले डेटा की गहन जांच की जाए। यह भी बताया कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव स्वयं डैशबोर्ड की समीक्षा करते हैं।बैठक में परिवहन, जीएसटी, बाट-माप, आबकारी, खनन, खाद्य एवं रसद, ऊर्जा, उद्यान, कृषि, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पंचायती राज, जल निगम, पर्यावरण, प्राथमिक शिक्षा और पशुधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, सिंचाई, जल संसाधन विभाग, आपदा विभाग आदि विभागों के विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य की प्रगति बनाए रखें और किसी भी अवस्था में रैंक को न गिरने दें।