
राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो।
मिर्ज़ापुर। सोमवार 17 मार्च 2025 को जिलाधिकारी वाराणसी कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बिहार सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया (भारतीय बौद्ध महासभा) मुम्बई, संस्थापक : बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, राष्ट्रीय संरक्षिका महोपासिका मीराताई जी ( पुत्र वधू बाबा साहब), ट्रस्टी राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डा0 भीमराव यशवंतराव अंबेडकर (पौत्र बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर) तथा उच्च केंद्रीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार तथागत गौतम बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति पवित्र स्थल महाबोधि महाविहार (बोधगया बिहार) का पूरा नियंत्रण बौद्धों को सौंपने और बौद्ध गया मंदिर अधिनियम (BTAct1949) निरस्त करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें पूज्य भंते विनय दत्त सचिव राष्ट्रीय भिक्खु संघ भारतीय बौद्ध महासभा चैत भूमि दादर मुम्बई, विहाराधिपति प्रज्ञा बुद्ध विहार ग्राम-करहट नरायनपुर जिला-मिर्ज़ापुर के संरक्षण में जिलाध्यक्ष, केंद्रीय शिक्षक संघप्रिय वंशराज बौद्ध की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश पूर्वांचल प्रदेश पदाधिकारी,वाराणसी के जिला पदाधिकारी , तथा अनेकों धम्म उपासक उपस्थित थे। तथा रामकुमार व्यास प्रदेश कोषाध्यक्ष, रामदुलार बौद्ध प्रदेश आडिटर, पी राम सहायक आयुक्त आयकर विभाग, किशोरीलाल कश्यप सामाजिक कार्यकर्ता, एस पी राम अधिशासी अभियंता, डॉ आर एस आनंद डायरेक्टर वरुणा हॉस्पिटल, विजय बहादुर दूरदर्शन विभाग धम्म प्रेमी उपस्थिति होकर ज्ञापन देने में अपना योगदान दिए।