उत्तराखंडटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़
रोशनाबाद में अज्ञात शवों की शिनाख्त के लिए पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

हरिद्वार, राष्ट्रीय पंचायत संवाददाता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, के निर्देशानुसार पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में अज्ञात शवों की पहचान के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में जनपद की सभी कोतवालियों एवं थानों से 02-02 पुलिस कर्मियों को सम्मिलित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को बताया कि अज्ञात शवों के फिंगरप्रिंट किस प्रकार सुरक्षित एवं तकनीकी रूप से लिए जाएँ।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से शव की पहचान सुनिश्चित कर परिजनों तक सूचना पहुँचाने में किस प्रकार सहायता मिलती है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह प्रशिक्षण पुलिस कर्मियों की तकनीकी दक्षता बढ़ाने तथा अज्ञात शवों की शीघ्र पहचान सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।