टॉप न्यूज़बिजनौरराजनीति

पीडीए की एकता में निहित है सपा की ताकत : भारती

सपा बाबा साहेब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बिजनौर में भव्य स्वागत

बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। समाजवादी पार्टी (सपा) बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा, “सपा की ताकत पीडीए की एकता में निहित है।”

श्री भारती रविवार को एक बेंक्वेट हॉल में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व रविवार को श्री भारती के बिजनौर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “हमारा गठबंधन समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलता है और सामाजिक न्याय के लिए लड़ता है, लेकिन भाजपा सरकार और चुनाव आयोग मिलकर पीडीए के वोटों को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेंगे।”

इस अवसर पर पूर्व जज मनोज कुमार ने कहा कि, “चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना स्वाभाविक है। बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों के आरोप सामने आए हैं, जहां लाखों नए वोटर जोड़े गए और कई योग्य मतदाताओं के नाम काटे गए। यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है। हम मांग करते हैं कि चुनाव आयोग पारदर्शिता सुनिश्चित करे और सीसीटीवी फुटेज व इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची सार्वजनिक करे। पीडीए की ताकत को कोई कमजोर नहीं कर सकता, और हम हर स्तर पर इसकी मजबूती के लिए काम करेंगे।”

वक्ताओं ने एक स्वर में पीडीए की एकता को मजबूत करने और आगामी चुनावों में सपा की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। साथ ही, उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्षता और पारदर्शिता की मांग की, ताकि वोट चोरी जैसे आरोपों पर विराम लगे और लोकतंत्र की गरिमा बरकरार रहे।

सभा की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने तथा संचालन सपा बाबा साहेब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व साहनपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मेराज अहमद व डॉ रहमान ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर चांदपुर विधायक स्वामी ओमवेश, नूरपुर विधायक रामावतार सैनी, डॉ. रमेश तोमर, कपिल गुर्जर,मदन सैनी, जमील अंसारी, प्रभा चौधरी, अमित चौहान, शमशाद अंसारी, धनंजय यादव,सतपाल सिंह, शमशाद सैफी,महमूद कस्सार, वाहिनी के जिलाध्यक्ष नमन प्रधान, चौधरी संसार सिंह, डॉ सतपाल,नसीम अहमद, मोहम्मद आबिद,राधा सैनी, कृपा रानी प्रजापति, श्लोक पवार,आसिफ असलम, कमलेश भूययार डॉ कुंतेश सैनी, बी के कश्यप, डॉ नितिन यादव, शेख रईस,महेंद्र पाल सिंह, पंकज अग्रवाल, नाजिम खान, नैन सिंह पाल, आसिफ अंसारी, अली अंसारी,शिव कुमार यादव, अब्दुल वहाब, मोबिन खान,वकील गुर्जर, शौकत अली,असलम इरफ़ान, आरिफ,व वसीक कुरैशी कामरान ज़ैदी व अहमद खिज़र खान आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!