
नजीबाबाद, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय नजीबाबाद का घेराव किया। उन्होंने अपनी मांगें पूरी न होने पर पटवारी को बंधक बनाकर धरना प्रदर्शन किया।
भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नजीबाबाद तहसील में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जनता के मामले आश्वासन तक ही सीमित रह जाते हैं। ऐसा ही एक मामला नांगल थाना क्षेत्र के ग्राम शहजादपुर का है, जिसमें सरकारी जमीन पर गांव के प्रधान द्वारा कॉलोनी काटी जा रही है और रास्ता निकाला जा रहा है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि मामले की जांच कर एसडीएम नजीबाबाद शैलेंद्र कुमार ने रास्ते को अवैध बताया था, लेकिन सुभाष चंद्र पटवारी ने प्रधान से मिलीभगत कर ली तथा दोनों के बीच रास्ते की डील सेट हो गई। इससे गुस्साए किसानों
ने पटवारी को बंधक बनाकर एसडीएम नजीबाबाद कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, धरना जारी रहेगा। अजय कुमार ने कहा कि पटवारी द्वारा गोल-माल कर प्रधान के साथ अवैध रास्ते और कॉलोनी के लिए कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। विरेश राणा ने कहा कि जब तक हमारे मामले का समाधान नहीं होता धरना जारी रहेगा। समाचार लिखे जाने तक एसडीएम किसानों के बीच नहीं पहुंचे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।