माटीकला रोजगार योजना के तहत उद्यमियों को दस लाख रुपये तक का ऋण
बिजनौर। माटीकला रोजगार योजना के तहत उद्यमियों को बैंकों के माध्यम से दस लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कुंवर सेन ने बताया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा ग्रामीण/शहरी क्षेत्र में बढती बेरोजगारी के समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु जिले को लक्ष्य 04 इकाईयों के लिये प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि उद्यमियों को पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान दिया जाएगा तथा योजनान्तर्गत परम्परागत कारीगर/शिल्पकार एवं प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमियों को वरीयता दी जायेगी।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि ऋण प्राप्त करने के लिए इच्छुक उद्यमी upmatikalaboard.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रपत्रों के साथ आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि अधिक जानकारी के लिये जिला ग्रामोद्योग कार्यालय बिजनौर से किसी भी कार्य दिवस में मोबाइल नम्बर 9412657090, 9411044303, 7408410821 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।