
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। आकांक्षात्मक ब्लॉक नजीबाबाद के ब्लॉक परिसर में शनिवार को सीएससी आधार सेवा केन्द्र का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल, बीडीओ दीपक कुमार तेवतिया एवं अर्थ एवं संख्या अधिकारी धर्मवीर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
नजीबाबाद की जनता द्वारा नये आधार सेवा केन्द्र खोलने की मांग को देखते हुए नजीबाबाद ब्लॉक परिसर में आधार सेवा केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। गौरतलब है कि पूर्व में डाकखाने एवं बैंकों में ही नये आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा था। जहां पर आम जनमानस को लम्बी-लम्बी लाईन लगाकर बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। दूर-दराज के लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटक रहे थे, फिर भी उनका आधार कार्ड न तो समय पर बन पा रहा था और न ही अपडेट हो पा रहा था।ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने कहा कि नजीबाबाद ब्लॉक परिसर में सीएससी आधार सेवा केन्द्र खुलने से क्षेत्र की जनता आधार कार्ड बनवाने में राहत मिलेगी एवं काफी हद तक आम जनमानस की समस्याओं का समाधान आसान और सुलभ रूप से हो सकेगा।
बीडीओ दीपक कुमार तेवतिया ने कहा कि आधार सेवा केन्द्र पर नया आधार निशुल्क, बॉयोमैट्रिक / फिंगर अपडेट का कार्य मात्र रु0 100/- व मोबाइल नम्बर एवं आधार एड्रेस चेंज मात्र रु0 50 का शुल्क आम जनमानस से लिया जायेगा।
इस अवसर पर राकेश कुमार एडीओ पंचायत, ब्रजराज सिंह एडवोकेट, बलविंदर सिंह ग्राम प्रधान मेदूवाला, स्वेत पंवार, सिद्धार्थ त्यागी, सीएससी मैनेजर, सचिन कुमार, नसीम अहमद, महेन्द्र कुमार, जिला प्रबंधक सीएससी, मौ० दानिश एवं ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।