
बिजनौर, गोवर्धन मीडिया। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, खेल भवन लखनऊ द्वारा महिला खिलाड़ियों की मांग को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जनपद बिजनौर के नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक्स महिला प्रशिक्षिका की नियुक्ति की आवश्यकता को देखते हुए पूजा देवी का स्थानांतरण जनपद बुलंदशहर से बिजनौर में किया गया है।
इस निर्णय से स्टेडियम परिवार एवं महिला खिलाड़ियों में उत्साह का वातावरण है। महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए अब और बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार ने इस अवसर पर कहा, “खेल निदेशालय द्वारा महिलाओं को प्राथमिकता देना स्वागतयोग्य कदम है। महिला प्रशिक्षक की तैनाती से जिले की महिला खिलाड़ियों को न केवल तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि खेल के प्रति आत्मविश्वास और प्रेरणा भी प्राप्त होगी। हम पूजा देवी का स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि उनके मार्गदर्शन में जनपद की एथलेटिक्स प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगी।”
सहायक जिला खेल कार्यालय हिमांशु ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “जनपद में महिला प्रशिक्षक की नियुक्ति से प्रशिक्षण व्यवस्था में संतुलन स्थापित होगा। महिला खिलाड़ियों को अब अपनी बात सहज रूप से रखने और खेल से जुड़े तकनीकी पक्षों को समझने में सहायता मिलेगी। यह कदम न केवल खेल विकास की दृष्टि से, बल्कि महिला सशक्तिकरण के लिए भी एक प्रेरणादायक पहल है। पूजा देवी जैसे अनुभवी प्रशिक्षक के आने से खिलाड़ियों को नई दिशा मिलेगी।”