
बिजनौर,गोवर्धन मीडिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बिजनौर में 06 से 13 अगस्त 2025 तक चलाये जा रहे दिव्यांगजन रोजगार अभियान के तहत 12 अगस्त 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बिजनौर में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश कुमार शर्मा ने कहा है कि जनपद में ऐसे दिव्यांगजन जिनकी आयु 14 से 35 वर्ष हो और कौशल विकास मिशन, या आईटीआई व अन्य प्रशिक्षण प्राप्त हों रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं और रोजगार या स्व-रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कौशल विकास मिशन के मोबाइल नं.-7991200162, 7991200161) से सम्पर्क कर जानकारी कर प्राप्त कर सकते हैं।