
हरिद्वार, गोवर्धन मीडिया। सिटी हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने कुछ महिलाओं द्वारा राहगीरों को अश्लील इशारे कर धर्मनगरी का माहौल बिगाड़ने के संबंध में स्थानीय लोगों एवं यात्रियों द्वारा की जा रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बुधवार को बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के पास औचक दबिश दी।
इस छापेमारी में रेलवे स्टेशन के गेट न0 5 के पास से अश्लील इशारे कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही 04 महिलाओं को मौके से गिरफ्तार कर कोतवाली हरिद्वार में उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की। पकड़ी गई महिलाओं में यूपी के बिजनौर, सहारनपुर, हरियाणा के पानीपत तथा रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार निवासी महिलाएं शामिल हैं।
धर्मनगरी का माहौल बिगाड़ रहे इन तत्वों पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का स्थानीय व्यापारियों, आमजन एवं यात्रियों ने स्वागत किया।