
बिजनौर, 15 मई। अधिवक्ता परिषद ब्रज (बिजनौर इकाई )के सदस्यों ने गुरुवार को “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के उपलक्ष्य में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली । जजी परिसर में यह तिरंगा यात्रा देश की सुरक्षा, वीरता और मातृभूमि के प्रति समर्पण को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित की गई। इस अवसर पर भारत माता की जय के उद्घोष से सारा वातावरण गूंज उठा।
तिरंगा यात्रा में अतुल सिसोदिया, देवेंद्र पाल, ममतेश, प्रीति चौहान, अंशु विश्नोई, संगीता, राघव, रवि ढाका, सचिन चौधरी, महफूज चौधरी, जितेंद्र कुमार, साधना रस्तोगी, नरदेव सिंह, कमेंद्र सिंह,दिव्या राजपूत, पुष्पेंद्र ढाका, जुनैब आलम, कार्तिक चौधरी,विजय कौशिक, बिजेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, आशीष कुमार, पुष्पेंद्र सिसोदिया शेखर यादव, सुचारु भारद्वाज, दुष्यन्त राणा, विशाल अग्रवाल शुभम चौहान, एस.के लाम्बा,आंनद जाँघला जी, प्रमोद शर्मा आदि शामिल हुए।