बिजनौर, राष्ट्रीय पंचायत। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिजनौर में राष्ट्रीय महान दल को नोटिस जारी किया है। यह जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने दी। उन्होंने बताया कि यह नोटिस भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किया गया है। राष्ट्रीय महान दल ने 2019 से 2024 के बीच कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है। इसलिए चुनाव आयोग ने 11 अगस्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस पार्टी के पंजीकृत पते- 108/60 आवास विकास कॉलोनी, तिमरपुर, बिजनौर पर भेजा गया है।
पार्टी के अध्यक्ष या महासचिव को 21 अगस्त तक अपना जवाब देना होगा। जवाब हलफनामे के साथ लखनऊ स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। इसके बाद सुनवाई के लिए नियत 2 सितंबर एवं 3 सितंबर को लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होना होगा।
डीएम ने बताया कि अगर पार्टी तय समय में जवाब नहीं देती है, तो यह माना जाएगा कि उसे कुछ नहीं कहना है। फिर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पार्टी को राजनैतिक दलों की सूची से हटाने की सिफारिश भारत निर्वाचन आयोग को भेज देंगे।